VVS Laxman speaks on Virat Kohli, Rohit Sharma split Captaincy| Oneindia Sports

2020-12-06 33

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने भारत की कप्तानी पर जवाब दिया है. कोहली की कप्तानी पर लगातार उठ रहे सवालों का जवाब लक्षमन ने दिया है. लक्ष्मण का मानना है कि ये सही समय नहीं है कोहली से कप्तानी लेने का. कोहली की जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाने से कोई फायदा नहीं है. वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि रोहित शानदार कप्तान हैं. कोहली की अनुपस्थिति में जब भी उन्होंने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली सफलता हासिल की. अपनी टीम को पांच बार खिताब जितवाना आसान नहीं है. उन्होंने अच्छी टीम बनाई और कठिन परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखा. रोहित में एक अच्छे कप्तान के सभी गुण हैं. विराट भी अद्भुत सफल कप्तान हैं. लिहाजा मुझे टीम की कप्तानी को बदलने का कोई औचित्य नहीं दिखाई देता.''

When VVS Laxman was asked to share his take on Kohli vs Rohit captaincy debate, the former Test specialist said, "No doubt he (Rohit) is a wonderful captain. Whenever he led in Virat's absence he has been successful. Leading a franchise to five titles is not easy. The way he has built the team (Mumbai Indians) and handles tough situations has been superb. He has all the qualities to be a successful captain for India but you don't have to necessarily look for a change. Virat has had phenomenal success and is doing a fantastic job. I don't see any requirement to make a change," said Laxman.

#ViratKohli #TeamIndia #RohitSharma